Jun 9, 2021

गर्भवती महिलाओं कीस्वास्थ्य जांच,परामर्श व दवा वितरण के साथ विशेषज्ञों ने दिये स्वस्थ रहने अनेको टिप्स

गोंडा -
गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की उचित देखभाल और प्रसव सुविधाओं के बारे में जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को जिला महिला अस्पताल समेत सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया | इस मौके पर विशेषज्ञ चिकिसकों की देखरेख में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व संपूर्ण जांच की गयी । उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को आयरन-शुक्रोज़ चढ़ाया गया तथा आयरन की गोलियों सहित आवश्यक दवाएं एवं परामर्श प्रदान किया गया |

सीएचसी वजीरगंज में आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में  44 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कर प्रसव पूर्व की सभी आवश्यक जांचें की गईं एवं स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्रदान की गयी | अधीक्षक डॉ आशुतोष शुक्ला के देखरेख में महिला चिकित्सक डॉ भावना, नर्स मेंटर प्रीति व स्टाफ नर्स सरस्वती द्वारा महिलाओं का वजन, हीमोग्लोबिन स्तर, ब्लड-प्रेशर, ब्लड-ग्रुप, शुगर, एचआईबी, हेपेटाइटिस-बी और वीडीआरएल की जाँच की गयी | जाँच के दौरान जो महिलाएँ एचआरपी (उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था) की पायी गयीं, जिनका हीमोग्लोबिन स्तर बेहद कम होने के कारण अधीक्षक डॉ आशुतोष शुक्ला द्वारा तत्काल उन्हें आयरन-शुक्रोज़ लगावाया गया तथा दवा के साथ विशेष देखभाल रखने और समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श लेते रहने की सलाह दी गयी |

इसके अलावा अधीक्षक डॉ आशुतोष शुक्ला ने गर्भवती महिलाओं एवं प्रसूताओं को प्रसव पूर्व व बाद में उचित पोषण, सही खान-पान और स्वास्थ्य संबंधित सावधानियां रखने के लिए प्रेरित किया | इस दौरान डीपीएम अमरनाथ, मातृ स्वास्थ्य सलाहकार डॉ आमिर, डीईआईसी मैनेजर उमाशंकर वर्मा द्वारा सत्र का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण कर उपस्थित महिलाओं को आवश्यक जानकारी दी गयी |

डीपीएम अमरनाथ ने बताया कि सुरक्षित प्रसव महिला का सामजिक और मूल अधिकार है और इसे सुनिश्चित करने के लिए गर्भवती महिलाओं में खून की कमी न होने देना और उन्हें भरपूर पोषण देना आवश्यक है | महिलाओं के गर्भवती होने के दौरान उनकी सही देखभाल और आयरन-फोलिक एसिड की नियमित खुराक आवश्यक है | सही एवं सुरक्षित मातृत्व लाभ के लिए माताओं को अच्छी गुणवत्ता वाला खाना, समय-समय पर स्वास्थ्य सेवाएँ और तनाव मुक्त जीवन के साथ व्यायाम आवश्यक है | 
वहीं डॉ आमिर खान ने गर्भवती महिलाओं को निर्धारित समय पर जांच कराने, संस्थागत प्रसव, गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरे के गंभीर लक्षणों, परिवार नियोजन, वाहन सुविधा तथा जननी शिशु सुरक्षा योजना की जानकारी दी | 

"मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से हर माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया जाता है | इसमें गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व की सभी जरूरी स्वास्थ्य सेवाएँ निःशुल्क प्रदान की जाती है | हालांकि कोविड-19 के कारण कुछ योजनाओं के संचालन में बाधा आयी है, फिर भी जन सामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने हेतु विभाग निरंतर प्रयासरत है ।"
डॉ एपी सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण

No comments: