Jun 9, 2021

सबसे ज्यादा वैक्सिनेशन कराने वाले सभासद को डीएम करेंगे सम्मानित

गोण्डा-जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने नगर क्षेत्र में कोविड वैक्सिनेशन को लेकर  कहा है कि जो भी सभासद अपने वार्ड में सबसे ज्यादा वैक्सिनेशन कराएगा, उसे उनके द्वारा सम्मानित सदस्यो द्वारा किया जाएगा।
  जिलाधिकारी श्री शाही ने बताया कि कोविड वैक्सिनेशन में तेजी लाने के लिए जिला स्तर पर विभिन्न प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने नगर निकायों के सभासदों से अपील की है कि वे कोविड वैक्सीन लगवाने में आगे आएं और जिला प्रशासन का निश्वार्थ भाव से सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सभासदों का अभी भी तक कोरोना कॉल में बहुत ही सकारात्मक सहयोग मिला है।

No comments: