गोण्डा- पिछले कुछ दिनों से अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के आ देश पर अवैध शस्त्र धारकों एवं उनका क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए 'ऑपरेशन तमंचा' अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा द्वारा भी अभियान के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए लगातार सभी थाना प्रभारियों को इस अभियान को गंभीरता पूर्वक लेकर इसमें लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये जा रहे इन्ही निर्देशों के परिपेक्ष्य में जनपदीय पुलिस द्वारा इस अभियान में अवैध शस्त्र धारकों के विरुद्ध पुनः बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी संख्या में अवैध शस्त्र/कारतूसों की बरामदगी की है।
पुलिस अधीक्षक के दिए इन्हीं निर्देशों के क्रम में आज जनपद के थाना मनकापुर में 4 अभियुक्तों से 4 अवैध शस्त्र मय 05 कारतूस,थाना को0 देहात ने 02 अभियुक्तों से 02 अवैध शस्त्र मय 06 कारतूस,थाना करनैलगंज से 02 अभियुक्तों से 02 अवैध शस्त्र मय 02 कारतूस, थाना कटरा बाजार से 02 अभियुक्तों से 02 अवैध शस्त्र मय 02 कारतूस, तरबगंज में एक अभियुक्त से 01 अदद अवैध शस्त्र मय कारतूस 01 थाना खोडारे से 01 अवैध शस्त्र मय 01 कारतूस, को0 नगर से 01 अभियुक्त से 01 अवैध शस्त्र 01 कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा अब बरामद किए गए इन अवैध शस्त्रो/कारतूसों के स्रोत एवं इनका क्रय विक्रय करने वालों के रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है जिससे इसमें लिप्त प्रत्येक अपराधी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा सके। पुलिस अधीक्षक गोंडा ने 'ऑपरेशन तमंचा' अभियान में इसी तरह से कार्यवाही को निरन्तर जारी रखने का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया है।
No comments:
Post a Comment