गोण्डा- जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थानों के आसपास नियमित सफाई रखने एवं नगर क्षेत्र में कहीं भी कूड़े का ढेर न लगाने के निर्देश दिए हैं। नगरीय क्षेत्र में गंदगी को लेकर जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नगर क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ जहां लोगों का आवागमन होता हो या धार्मिक स्थलों के आसपास नियमित रूप से प्रतिदिन साफ सफाई की व्यवस्था दुरूस्त की जाए।
इसके साथ ही नगर क्षेत्र के किसी भी कोने में कूड़े के ढेर दिखाई न दें। उन्होंने निर्देश दिया है कि कूड़ों को निर्धारित स्थलों पर ही फेंका जाए। उन्होंने गंदगी से होने वाली बीमारियों के रोकथाम के लिए नगर पालिका एवं स्वास्थ्य विभाग को हमेशा अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा है। इसके अलावा विशेषकर किसी भी धार्मिक स्थल के आसपास गंदगी न होने पर जोर दिया है। जिलाधिकारी ने इस आशय के निर्देश सभी नगर पालिका परिषद को जारी किए हैं। यह भी कहा गया है कि नगर क्षेत्र के सभी मार्गो एवं सार्वजनिक स्थलों पर बरसात के दिनों में जलभराव की स्थिति न हो इसकी भी व्यवस्था बरसात के पूर्व किया जाना नितांत आवश्यक है।
डीएम ने नगरीय सफाई व्यवस्था पर जोर देते हुए लगातार व नियमित सफाई के साथ दवाओं के छिड़काव के भी निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment