Jun 28, 2021

एसपी शामली ने गांव के चौकीदार को उत्तम (अच्छा) कार्य करने पर किया सम्मानित, चोकीदार की मांग पूरा करने को दिया अश्वासन

 मनोबल और खुशियां बढ़ाने के लिए गांव खंद्रावली के चौकीदार को ₹1000 नगद देकर किया सम्मानित



जिला शामली - एसपी सुकृति माधव ने थाना कांधला के क्षेत्र ग्राम खंद्रावली के चौकीदार को उत्तम कार्य करने पर ₹1000 नगद देकर  सम्मानित किया। सोमवार को कांधला थाने पर पहुंचे एसपी  ने ग्राम खंद्रावली के चौकीदार सुशील कुमार को उत्तम कार्य करने से थाना कांधला में चौकीदार को सम्मानित किया। और उन्होंने सभी चौकीदार को अपने-अपने क्षेत्र में कोई घटना; दुर्घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की बात कही, चौकीदार सुशील कुमार ने 1000 रुपये लेकर एसपी सुकृति माधव का आभार व्यक्त किया।




कांधला क्षेत्र के 43 गांवो के चौकीदार ने एसपी शामली को प्रार्थना पत्र देते हुए, वेतन बढ़ाने की मांग की है।उन्होंने बताया कि सभी चौकीदार गांव की सेवा में हमेशा लगे रहते हैं, लेकिन उनका वेतन सरकार की तरफ से केवल 2500 रुपए मिलते हैं। सभी चौकीदार ने ऐसे काम करने के लिए, एसपी शामली को पत्र देकर शासन व प्रदेश सरकार से मिनमम ₹12000 वेतन देने की मांग की है। एसपी शामली ने सभी चौकीदार की समस्या को सुनकर समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया।

No comments: