कर्नलगंज/गोंडा।। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत डीएम शाही द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत आवश्यक वस्तुओं का वितरण 20 जून से 30 जून 2021 तक की अवधि में अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (20 कि0ग्रा0 गेंहू व 15 कि0ग्रा0 चावल) तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्डो से सम्बद्ध यूनिटों पर प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (03 कि0ग्रा0 गेंहू व 02 कि0ग्रा0 चावल) का निःशुल्क वितरण लाभार्थियों में सुनिश्चित किये संबंधी निर्देशों के पालन में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत ब्लाक कर्नलगंज के ग्रामपंचायत कर्नलगंज ग्रामीण की उचित दर दूकान के कोटेदार मनोज कुमार सिंह ,साधन सहकारी समिति कर्नलगंज दुकान के सचिव, ग्राम चंगेरिया के कोटेदार अरविंद कुमार सिंह सहित कई कोटेदारों द्वारा राशन दुकानों पर भीड़ को नियंत्रित कर सैनिटाइज की व्यवस्था व साबुन अथवा सैनिटाइजर से हाथ धुलवाने के बाद ही ई पॉश मशीन पर अंगूठा लगवाकर राशन का वितरण किया जाना बताया गया।
वहीं वितरण स्थल पर *"निःशुल्क राशन सुरक्षित भोजन,नि: शुल्क वैक्सीनेशन सुरक्षित जीवन" एवं कोविड टीका जरूर लगवाएं।खुद को और परिवार को कोरोना से बचायें।* के स्लोगन लिखे बैनर लगाकर कार्डधारकों को संक्रमण से बचाव हेतु मास्क लगाने,सोशलडिस्टेंसिग का पालन करने के साथ ही वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित कर जागरूक किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment