Jun 19, 2021

पुलिस की गाड़ी हुई बेकाबू,बाइक सवार तीन की मौत,तीन सिपाही भी गम्भीररूप से घायल,अधिकारी मौके पर

एटा - जनपद के रिजोर थाना क्षेत्र के शिकोहाबाद रोड पर फफोतु इसन नदी के पास गस्त कर रही पुलिस की सरकारी गाड़ी बेकाबू हो गयी जिससे बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गयी और तीन पुलिसकर्मी भी गम्भीररूप से घायल हो गये। मिली जानकारी के मुताबिक रिजोर थाने की सरकारी पुलिस की जीप से बाइक सवारों को जोरदार टक्कर लग गयी। दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति,एक बच्चा और एक महिला गम्भीररूप से घायल हो गये तथा अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही हुई तीनो की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया गया कि
तीनो पिलुआ थाना छेत्र के पुठिया गाँव स्थित ससुराल से रिजोर थाना स्थित खुशालगढ़ अपने घर जा रहे थे। पुलिस ने मृतक तीनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
फिलहाल तीनो की  शिनाख़्त नही हो पाई। पुलिस की जीप भी बेक़ाबू होकर खाई में गिरने से तीन सिपाही भी गंभीररूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल एसएसपी एटा उदय शंकर सिंह जिला अस्पताल पहुंच गये।
एसएसपी ने तीनो सिपाहियों की हालत गंभीर देख तत्काल आगरा रेफर करवाया।

No comments: