Jun 13, 2021

नवनिर्वाचित प्रधान ने कराया पैरौरी गॉंव में वृक्षारोपण, ग्राम पँचायत को हरा भरा रखने का लिया संकल्प।

करनैलगंज गोंडा -कोरोना महामारी ने देश वाशियों को वृक्षों की उपयोगिता का आभाष करा दिया। वृक्ष मानव जीवन के लिये हर तरह से उपयोगी हैं, मगर हम अपने स्वार्थ सिद्धि में समझ नही पा रहे थे। यह अनुपयोगी गैस को शोषित करके प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन (प्राण वायु ) छोड़ते हैं, जिससे हम सब जीवित है। बारिस होने में भी वृक्षों की अहम भूमिका है, ईंधन के साथ फर्नीचर आदि अनेको तरह से वृक्ष हमे लाभ पहुंचाते रहते हैं। मगर अपने स्वार्थ में हम इस प्राकृतिक संपदा को नस्तनाबूद करते  चले आ रहे हैं। वैश्विक महामारी से देश व प्रदेश के तमाम लोग एक साथ ग्रसित होने लगे। लोगों के शरीर का आक्सीजन लेबल घटने लगा, तब लोगों को प्रकृति से मुफ्त में में मिलने वाली प्राण वायु रुपया देने के बाद भी लोग नही दे रहे थे। जिससे हमारे बीच के तमाम लोग स्वर्गवासी हो गये। तब लोगों को प्रकृति से मुफ्त में मिलने वाली प्राण वायु की कीमत समझ आई। और लोग प्रकृति पुनः प्रेम करने के लिये उतावले दिखे। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत पैरौरी के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अमित प्रधान अमित व प्रधान प्रतिनिधि
रवीन्द्र सिंह रैकवार मुन्ना ने मिलकर कम्पोजिट विद्यालय पैरौरी में बरगद का पौध रोपित करके ग्राम पंचायत में सैकड़ो पौध लगाकर गांव को हराभरा करने का संकल्प लिया। प्रधान प्रतिनिधि रवींद्र सिंह रैकवार ने कहा कि जनता को स्वस्थ्य रखने के लिये अभियान चलाकर पौधरोपण का कार्य किया जायेगा।

No comments: