गोण्डा- उप श्रम आयुक्त देवीपाटन मंडल रचना केसरवानी ने बताया है कि असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के पोर्टल upssb.in का अनावरण माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा किया जा चुका है। इस पोर्टल पर 45 प्रकार के कार्य करने वाले कर्मकार अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि असंगठित क्षेत्र में आने वाले धोबी,दर्जी, माली,मोची, नाई,बुनकर रिक्शा चालक, ऑटो चालक घरेलू कर्मकार,कूड़ा बीनने वाले,रसोईया,गैरेज एवं परिवहन में लगे कर्मकार, फुटपाथ व्यापारी, अखबार वितरण में लगे हाकर इत्यादि अपना पंजीकरण *upssbc.in* पर स्वयं कर सकते हैं पंजीकरण के उपरांत वे प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा से आच्छादित हो जायेंगे साथ ही मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का भी लाभ उन्हे प्राप्त होगा। पंजीयन संबंधी अधिक जानकारी हेतु उपश्रमायुक्त कार्यालय, देवीपाटन मंडल,गोंडा संपर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment