Jun 30, 2021

पुलिस व बदमासो में मुठभेड़,9राउंड चली गोलियाँ,कोतवाल व 1बदमाश घायल,2अरेस्ट,करनैलगंज क्षेत्र की घटना

करनैलगंज/गोण्डा - गौकसी में संलिप्त बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में करनैलगंज के प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह को गोली लग गयी तथा जबाबी कार्यवाई में एक बदमाश घायल हो गया। मुठभेड़ की सूचना पर एडिशनल एसपी,क्षेत्राधिकारी एसओजी टीम व अगल बगल थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। मिली जानकारी के मुताविक गौकसी को लेकर विगत मंगलवार को भी तीन लोग जेल भेजे जा चुके हैं और मामले में तथ्यों को छुपाने व कर्तव्यहीनता को लेकर चौकी पर तैनात अबरार व असफाक नामक दो सिपाही लाइन हाजिर किये जा चुके हैं । तथा गौकसी मामले में संलिप्त अन्य लोगो की भी पुलिस को  तेजी से तलाश थी। जिसे लेकर बीती रात्रि में बटौरा लोहांगी के बिरतिहन पुरवा गांव के पास पुलिस व बदमासो में मुठभेड़ हो गयी। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान करीब 9 राउंड गोलियाँ चली जिसमें करनैलगंज कोतवाल सन्तोष कुमार सिंह को भी गोली लगी तथा पुलिस की जबाबी कार्यवाई में सुकई नाम का बदमाश घायल हो गया । इस दौरान पुलिस ने शाहरुख नामक व्यक्ति को दबोच लिया तथा घटना स्थल से मौका पाकर सज्जाद फरार होने में कामयाब रहा। गोली लगने से घायल कोतवाल व बदमाश सुकई का सीएचसी में इलाज चल रहा है। मुठभेड़ की सूचना पर एडिशनल एसपी , क्षेत्राधिकारी, एसओजी टीम तथा परसपुर व कटरा थाने की फोर्स के साथ पहुँच गये।

No comments: