Jun 9, 2021

29 हजार 370 श्रमिकों के खातों में पहुंची आपदा राहत सहायता धनराशि,डीएम व विधायक ने दिये स्वीकृत पत्र

गोण्डा-उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित आपदा राहत सहायता योजना  के अन्तर्गत हितलाभ वितरण तथा उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के पोर्टल का उद्घाटन मा0 मुख्यमंत्री जी, द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया। गोंडा में कार्यक्रम का आयोजन एनआईसी में हुआ जिसमें जनप्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित 05 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को प्रतीकात्मक रूप से बोर्ड द्वारा संचालित आपदा राहत सहायता योजना के अंतर्गत स्वीकृति-पत्र प्रदान किया गया।
     इस अवसर पर जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि जनपद गोण्डा में 1,53,157 निर्माण श्रमिक पंजीकृत हैं, जिसके सापेक्ष बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि 30 अप्रैल की कट-ऑफ-डेट तक 90,197 अद्यतन नवीनीकृत श्रमिकों में से आधार कार्ड वेरीफाइड 29,370 निर्माण श्रमिकों के खातों में आपदा राहत सहायता योजना के अंतर्गत बोर्ड द्वारा एक हजार रुपए की सहायता राशि स्थानांतरित की गई। उन्होंने बताया कि अवशेष अद्यतन नवीनीकृत श्रमिकों को अगले चरण में बोर्ड द्वारा आधार वेरीफीकेशन के उपरान्त हितलाभ प्रदान किया जायेगा। जिलाधिकारी गोण्डा द्वारा निर्माण श्रमिकों तथा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए लागू योजनाएं एवं पंजीकरण तथा हितलाभ प्राप्ति सम्बन्धी प्रक्रिया के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया तथा श्रमिकों से अपील की गयी कि अपना पंजीकरण कराकर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ प्राप्त करें। इस अवसर पर विधायक, सदर श्री प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा मजदूरों को शीघ्र और पारदर्शी रूप से योजनाओं का हितलाभ दिलाये जाने की है, जिसके क्रम में समस्त निर्माण श्रमिक एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिक अपना पंजीकरण कराते हुए बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर उपश्रमायुक्त देवीपाटन मण्डल रचना केसरवानी, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि संजीव सिंह, सांसद गोंडा के प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा, मा0 विधायक मनकापुर के प्रतिनिधि वेद प्रकाश दूबे, मा0 विधायक सदर के प्रतिनिधि अजय सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, श्रमिक लाल चन्द्र विश्वकर्मा, राम नारायन, अनुराग सक्सेना एवं नूर मोहम्मद सहित श्रम विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments: