Jun 26, 2021

जिला पंचायत चुनाव में पार्टी की भूमिका को लेकर अखिलेश यादव नाराज,गोंडा सहित 11जिलों के जिलाअध्यक्ष पद मुक्त।

लखनऊ - जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये आज हुए नामांकन में देवीपाटन मंडल  से 3 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन तथा कुछ अन्य जनपदों में भी भाजपा द्वारा अपने प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन करा लेना समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को शायद हजम नहीं हुआ शायद इसी के चलते उन्होंने जनपद गोंडा के अध्यक्ष रामस्वरूप उर्फ पप्पू यादव समेत दर्जनों जिलाअध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया ।  हटाए गए दिला देशों में गोरखपुर ,मुरादाबाद ,झांसी, आगरा ,गौतम बुद्धनगर, मऊ, बलरामपुर ,गोंडा, श्रावस्ती, भदोही तथा ललितपुर का नाम शामिल है।

No comments: